ब्रेकिंग
Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश

34 बच्चियों की हैं मां प्रीति जिंटा, पांच साल पहले विदेश जाकर चुपके से रचाई थी शादी

मकड़ाई समाचार नई दिल्ली। बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा अपने वक्त की टॉप अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से पूरे देश में धूम मचा दी थी। प्रीति ने कई सुपरस्टार्स संग बड़े पर्दे पर काम किया और खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘दिल चाहता है’, ‘दिल से’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘सलाम नमस्ते’ जैसी कई सुपहिट फिल्मों में काम किया है। जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है। ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद भी प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली। जिसका बाद उनका फिल्मी करियर डूब गया। लेकिन प्रीति ने अपनी निजी जिंदगी में बड़ा ही नेक काम किया। जानिए प्रीति जिंटा से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा।

34 बच्चियों की मां हैं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा जितनी खूबसूरत अभिनेत्री हैं। उतनी ही नेक दिल इंसान भी हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि प्रीती एक, दो या फिर तीन बच्चों की मां नहीं हैं, बल्कि वो तो 34 बच्चों की मां हैं। दरअसल, साल 2009 में प्रीति जिंटा ने ऋषिकेश से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था। खास बात ये थी कि ये बच्चियां तब प्रीति की जिंदगी में आई जिस दिन उनका जन्मदिन था। उन 34 बच्चियों का ध्यान प्रीति बखूबी रखती हैं। बताया जाता है कि साल में दो बार प्रीति खुद उनसे मिलने जाती हैं।

- Install Android App -

साल 2016 में विदेशी से रचाई शादी

प्रीति जिंटा ने साल 2016 में शादी कर ली थी। उन्होंने अमरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। उनकी शादी भी विदेश में हुई थी। लॉस एंजिलस में प्रीति ने सिटिजन संग एक प्राइवेट मैरिज की थी। प्रीति की शादी की खबरें करीबन 6 महीने बाद मीडिया में आई थी। जिसने सबको काफी हैरान कर दिया था।

प्रीति जिंटा की आखिरी फिल्म

एक्ट्रेस के फिल्म की करियर की बात करें तो वो काफी शानदार रहा। बड़े पर्दे से गायब होने से पहले प्रीति आखिरी बार फिल्म भइया जी सुपरहिट में नज़र आई थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद प्रीती किसी और फिल्म में नज़र नहीं आईं। वहीं अब प्रीति क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन हैं। खेल के समय अक्सर प्रीति को स्टेडियम में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया है।