ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

4 दिनों से बंद पड़ी 100 डायल कैसी होगी मुसीबत में नागरिकों की मदद,

रिपोर्टर केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार,
सिवनी मालवा। शहर और ग्रामीण अंचलों के नागरिकों के लिए मदद के लिए बनी  डायल खुद 4 दिनों से बीमार  गैरेज पर पड़ी है शासन के द्वारा कितना भी प्रयास नागरिकों के लिए मदद के लिए किया जाए लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना आगे नहीं बढ़ रही है शासन के द्वारा डायल 100 नागरिकों की मुसीबत के लिए काम आने वाली संजीवनी है लेकिन वह संजीवनी 4 दिनों से गैरिज  पर सुधारने के लिए पड़ी है लेकिन 4 दिन में भी नहीं सुधर पाई है। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी सुधर रही है अगर किसी नागरिकों को पुलिस की मदद के लिए 100 डायल को बुलाना होगा तो वह शिवनी मालवा थाने से नहीं जाएगी और नजदीकी थाना शिवपुर या डोलरिया  थाने से जाएगी। लेकिन  नागरिक को तक पहुंचने में काफी समय लगेगा जिससे बड़ा हादसा हो सकता है और कोई घटना दुर्घटना में घायल अवस्था में है तो और परेशानी आ सकती है लड़ाई झगड़े हो गए तो पुलिस को पहुंचने में  काफी देर लग सकती है।
इनका कहना है
वाहन है बिगड़ गया है जल्दी ही सुधरेगा वैसे ही पुलिस प्रशासन नागरिकों की मदद के लिए तैयार रहेगा। कोई मदद के लिए फोन लगाता है तो नजदीकी थाने से 100 पहुंचेगी  और मदद करेगी। थाने में भी जानकारी दे सकते हैं।
जितेंद्र यादव  थाना प्रभारी,सिवनी मालवा ।