मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली।शहर के मुस्तफाबाद में विगत रात्रि एक चार मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। अचानक हुए हादसे मे लोगो को सम्भलने का मौका भी नही मिला।काफी लोगो बचा लिया है अभी कुछ और लोगो की मलबे में दबे होने की आशंका है। प्रशासन की राहत टीम और अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। हादसे के दौरा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें संकरी गली में बनी इमारत अचानक ढह गई। आज दोपहर को राहत तथा बचाव कार्य के दौरान दोपहर करीब 1 बजे एक महिला को जीवित हालत में मलबे से बाहर निकाला गया। महिला का इलाज जारी है।
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, घटना सुबह 3 बजे हुई। 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।