Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज ने बाॅक्स ऑफिस पर कई सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी शानदार कमाई की थी। फिल्म का क्रेज अब तक बना हुआ है। हर कोई अल्लू अर्जुन के लुक से काफी इंप्रेस था। पुष्पा के पहले भाग के बाद अब फैंस बेसब्री से पुष्पा 2 का इंतजार कर रहे है। इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा द रुल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। खबर आ रही है कि फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है। मेकर्स पुष्पा 2 को 400 करोड़ के बिग बजट में बनाने की प्लानिंग कर रहे है। इस बार फिल्म का बजट इसके पहले पार्ट से 2 गुना ज्यादा है। पुष्पा के पहले पार्ट को 195 करोड़ में बनाया गया था। साथ ही यह भी खबर आ रही है कि इस फिल्म में बाॅलीवुड का कोई भी सितारा नजर नहीं आएगा।
पुष्पा 2 की जमकर हो रही चर्चा
पुष्पा का क्रेज तो हर तरफ देखने को मिल ही रहा था लेकिन जब से पुष्पा 2 के बारे में फैंस को पता चला है तब से वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के एक नामी प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा के सभी भाषाओं में राइट्स खरीदने के लिए मेकर्स को 400 करोड़ ऑफर किए है। इसमें ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स को फिलहाल शामिल नही किया गया है। लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि मेकर्स ने इस ऑफर को स्वीकार किया है या नहीं। पुष्पा 2 को इतना बड़ा ऑफर मिलने से मेकर्स काफी खुश है। जिस तरह पुष्पा के पहले पार्ट ने बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था इसका दूसरा पार्ट भी सफलता के झंडे गाड़ेगा।
साल की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा ने बाॅक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ने के साथ-साथ साल 2021 की हाईएस्ट ग्राॅसिंग फिल्म बनी थी। साथ ही फिल्म को दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवाॅर्डस 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला है। पुष्पा का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा था कि उसके गानो के साथ उसके डायलाॅग पर सेलिब्रिटी तक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।