मकडाई समाचार हरदा| कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड में 74 वा होमगार्ड एवम् नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय गुप्ता कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी(IAS) को शिवराज चौधरी प्लाटून कमांडर द्वारा परेड की सलामी दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक (IPS) द्वारा की गई ।कलेक्टर गुप्ता द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन किया गया एवम् होमगार्ड स्थापना दिवस की शुभकामनाए दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गृहमंत्री के बधाई संदेश का वाचन कर होमगार्ड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई।तत्पश्चात सुश्री रक्षा राजपूत के मार्गदर्शन में जवानों द्वारा आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी का कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवलोकन किया गया। बी एस ठाकुर कंपनी कमांडर द्वारा
होमगार्ड जवानों के द्वारा वर्ष के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों की जानकारी दी गई तथा आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।