ट्रक में नारियल के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही गांजे की यह बड़ी खेप
मकड़ाई समाचार रीवा। खबर मध्यप्रदेश के रीवा से जहाँ पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की ट्रक में नारियल के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही गांजे की एक बड़ी खेप को रीवा पुलिस ने पकड़ा। 7 तस्करों से 70 लाख का कीमती गांजा बरामद किया बताया जाता है कि, जेल में बन्द कुख्यात तस्कर जस्सा का रिश्तेदार है। गांजा तस्कर अनुज जायसवाल, गांजे की यह खेप उड़ीसा से सतना होते हुए रीवा आ रही थी। इसमें रीवा के बड़े गांजा तस्करों के नाम भी सामने आये है। रीवा एसपी राकेश सिंह ने इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस टीम की प्रंशसा की।