हंडिया: गुरुवार सुबह हंडिया थाना क्षेत्र के मांगरूल गांव में बुजुर्ग गंगाराम पिता कचरिया डोंगरे उम्र 70 साल अपने कच्चे मकान की दीवार तोड़ रहा था ।
इस दौरान उसके उपर दीवार गिरने से वो गंभीर घायल हो गया।परिजनो ने हरदा जिला अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक पहले सगोदा ग्राम और ढेकी का कोटवार रह चुका है। इधर परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।