ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

9 करोड 43 लाख की लागत से बनेगा शासकीय अस्पताल विधायक अलावा ने किया भूमिपूजन ,

विधायक के प्रयासों से नगर के लोगो को मिलेगी स्वास्थ सुविधाओं का लाभ

- Install Android App -

पवन प्रजापति
मकड़ाई समाचार मनावर। कई बरसो से क्षेत्रवासियों की अति आवश्यक सुविधा का समाधान डा हीरालाल अलावा जी ने आज पूरा किया । आज का दिन मनावर के इतिहास में दर्ज हो गया है आज मनावर क्षेत्र की जनता को भव्य ,आधुनिक नवीन शासकीय अस्पताल का भूमिपूजन मनावर के लोकप्रिय विधायक डा हीरालाल अलावा जी द्वारा आज सेमलदा रोड पर किया।यह अस्पताल तत्कालीन मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी की पहली कैबिनेट की बैठक में ही विधायक डा हीरालाल अलावा जी ने 50 बिस्तरीय अस्पताल स्वीकृत करवा लिया था,,परंतु पुराने अस्तपाल के पास जमीन कम होने के कारण इस नवीन भवन अस्पताल को सेमल्द रोड नवीन जमीन पर बनाना तय हुआ,,फिर इस नवीन जमीन पर डा हीरालाल अलावा जी ने इस अस्पताल को भव्य और विशाल बनाने के लिए 2019 से लगातार प्रयास करते हुए इस अस्पताल की पूर्व लागत 5 करोड़ 43 लाख से बडकर 9 करोड 43 लाख स्वीकृत करवाई।
इस कारण इस नवीन अस्पताल में भवन बड़े साइज और माइनर मेजर ओटी समेत लिफ्ट की सुविधा भी जोड़ी गई।
यह अस्पताल भव्य और विशाल रूप में बनेगा।

 

आज इस भूमिपूजन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष  नारायण जौहरी, वरिष्ठ नेता संतोष काकरेचा,अशोक ककरेचा,महेंद्र सिंह पिपरीमान,सलीम बादशाह,उमरबन ब्लॉक अध्यक्ष जुवान सिंह,विधायक प्रतिनिधि गण  करण सिंह दरबार,लोकेश साद ,सलीम खान,नगर विधायक प्रतिनिधि श्री मति लक्ष्मी जाट,उमरबन ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र जायसवाल,महिला जिला उपाध्यक्ष अख्तर बी,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मति सुमन महेंद्र गेहलोद,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया वानखेड़े, मालसिंह , छतरसिंह,दशरथ सिंगार,केदार पाटीदार,इकबाल सेठ,कमल जैन,इकबाल कुरेशी, इदरीश,जिला उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस अरुण गर्ग,अदनान सैफी,मोनू श्रीवास्तव,राहुल वर्मा,ऋषभ कीमती,आशीष साद,चेतन मोदी,कौशिक पंडित,जिला केश शिल्पी कांग्रेस अध्यक्ष अमर सेन,,मुकेश शिवदे,रितेश सेन,लोकसभा महासचिव युवक जिम्मी सावनेर,,नवीन कर्णिक,भोलू शाह,सिराज मंसूरी,जय मित्तल,राजू हम्मड,कुंदन उजले,सुनील इसके,मोहन बुंदेला,प्रेम पटेल,दिनेश मुवेल,संतोष पाटीदार,सुखदेव,वीरेंद्र, पवन पवार, निज सहायक दीपचंद धनगर, एवम अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सभी गणमान्य पत्रकार बंधु ,और बाल बच्चे उपस्थित रहे।