ब्रेकिंग
देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

BREAKING : प्यार को ठुकराया तो प्रेमी हुआ आग बबूला, आशिक ने युवती और उसके माता-पिता को उतारा मौत के घाट

एक प्रेमी ने तीन लोगों की हत्या कर दी। मृतक में युवती और उसके माता-पिता शामिल हैं। घटना सोमवार देर शाम की है, जब युवती ने युवक के प्यार को ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी आलोक पासवान को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक आशिक ने युवती और उसके मां-बाप की हत्या कर दी। मृतक पीड़ितों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), विपिन टाडा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), अखिल कुमार ने कहा कि मृतकों की पहचान 20 वर्षीय प्रीति, उनके पिता गामा निषाद (42) और मां संजू (38) के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब तीनों गामा के भाई रमा निषाद के घर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

- Install Android App -

शादी को लेकर कहासुनी

गोरखपुर एसएसपी ने बताया कि आरोपी आलोक ने तीनों को पकड़ लिया था। प्रीति की शादी को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी आलोक ने गामा के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब उसकी पत्नी संजू और बेटी प्रीति बचाव में आई, तो उसने उनकी गर्दन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद, परिवार के तीनों सदस्य सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़े रहे।

 

शादी तय हुई तो आया गुस्सा

स्थानीय लोगों ने रात करीब साढ़े दस बजे तीनों को सड़क पर पड़ा देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। गोरखपुर एडीजी ने कहा कि अभी तक केवल एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है। एसएसपी के मुताबिक, आलोक प्रीति से प्रेम करता था, लेकिन उसने उसे कई बार ठुकरा दिया था। एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि जब उसकी शादी तय हुई तो वह गुस्से में आ गया, लेकिन मामले की जांच चल रही है और जल्द ही चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।