ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सिवनीमालवा; देर रात एक युवक को गोली मारी गंभीर घायल,

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार सिवनी मालवा। नगर में देर रात उदय विहार कॉलोनी में घूमने गए युवक को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा देर रात गोली मार दी जिसे गंभीर अवस्था में दोस्तों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए घटना बीती रात शनिवार रविवार की रात 1 बजे की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं ड्यूटी डॉक्टर अभिनीत अग्रवाल ने बताया कि दीपक केवट उम्र लगभग 32 वर्ष को रात 1 बजे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जिसके जांघ में गंभीर गांव था खून बह रहा था युवक ने बताया कि मुझे गोली मारी गई जिसका प्राथमिक इलाज किया गया फरियादी दीपक केवट ने बताया कि भीलट बाबा मेले से आ रहा था उदय विहार कॉलोनी के पास एक मोटरसाइकिल में सवार ने मुझे पीछे से गोली मारी गोली की आवाज सुनकर मैं भागा नालंदा स्कूल के पास मेरे दोस्तों ने देखा मेरी पैर की जांग से खून निकल रहा था दोस्तों ने सामुदायिक केंद्र लाए जहां डॉक्टरों ने मेरा उपचार किया। ।
इनका कहना है।
घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां फरियादी दीपक केवट से चर्चा की गई उसने बताया कि मुझे उदय विहार कॉलोनी मैं अज्ञात व्यक्ति ने जांघ में गोली मार दी घटना की जानकारी के बाद देर रात शहर में पुलिस पुलिस ने देर रात तक अज्ञात आरोपी को तलाशने की कोशिश की घटनास्थल पर भी पहुंची और नागरिकों से पूछताछ की जा रही है आरोपी कोई भी हो पुलिस के द्वारा पकड़ा जाएगा,।
सौम्या अग्रवाल sdop सिवनी मालवा।