harda news : ट्रेन में सवार दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ी, टीसी की सजगता से हरदा स्टेशन पर मिली मदद, जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मकड़ाई समाचार हरदा। रविवार को पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ने से ट्रेन को हरदा स्टेशन पर रोककर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। भुसावल के सीनियर टीसी इरफान अली की सजगता से दोनों गंभीर मरीजों को हरदा स्टेशन के कर्मचारियों ने तत्काल मदद प्रदान कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का उपचार जारी है। बिहार के रहने वाले मोहन चौधरी मुंबई में रहकर मसाला बेचने का काम करता है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर मुंबई से पटना जा रहा था। इस दौरान उनकी पत्नी काजल देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उनसे रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर मदद के लिए गुहार लगाई।
वहीं एक अन्य यात्री शिवजी कुमार जो कि अपने परिजनों के साथ कल्याण से पटना जा रहा था उसे सांस लेने में तकलीफ होने पर गंभीर हालात में होने पर ट्रेन में सवार टीसी को अपनी पीड़ा बताई। जिसके बाद टीसी ने दोनों मरीजों को स्लीपर कोच से एसी कोच में बैठाकर हरदा स्टेशन पर मदद के लिए सूचना दी। जिसके बाद नान स्टाप गाड़ी संख्या को 12141 (डाउन) को हरदा स्टेशन के कर्मचारियों ने दोनों मरीजों को मदद कर उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया।
महिला के पति मोहन चौधरी ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलेवरी होने में करीब डेढ़ महीना है। इसी कारण से वह पत्नी और बच्चों को अपने गांव छोड़ने जा रहा था। इस दौरान भुसावल के बाद से पत्नी को दर्द होने लगा। जब दर्द ज्यादा हुआ तो उसने ट्रेन में सवार टीसी को अपनी समस्या बताई। जिसके बाद उसे हरदा स्टेशन पर मदद मिली। मोहन सिंह ने हरदा रेलवे स्टेशन कर्मचारियों द्वारा की गई मदद को लेकर आभार जताया है। वहीं पटना निवासी शिवाजी कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने पर गंभीर हालत में हरदा स्टेशन पर मदद प्रदान कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवाजी के परिजनों का कहना है कि यदि यहां पर मदद नहीं मिलती तो अनहोनी हो सकती थी।