समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ सोसायटी कर्मचारी कर रहे अवैध बसूली,सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल
आमीन मंसूरी मकड़ाई समाचार खातेगॉव/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान किसानों के हित मे अनेक योजनाएं संचालित कर किसानों को लाभ पंहुचाने का कार्य कर रहे है। वही दूसरी और सरकार के नुमाइंदे योजनाओं का पलीता लगाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है।
एक ऐसा ही मामला देवास जिले के खातेगांव तहसील क्षेत्र मे देखने को मिला।समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर किसानों से सोसायटी संबंधित कर्मचारी उपज तोलने के नाम पर खुलेआम पैसे कि अवैध बसूली कर किसानों को चूना लगा रहे है।जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वताया गया सरकार के द्वारा किसानों कि उपज पंजीयन के आधार पर शोसायटी के माध्यम से खरीदी जा रही है नंबर आने पर किसान अपनी उपज तुलवाने संबंधित समर्थन मूल्य केंद्र पर जा रहे है जहां संबंधित कर्मचारी किसानों कि उपज मे कमी वताकर रिजेक्ट कर रहे है जिससे किसान परेशान होता है और मायूस होकर लोटने लगता है तब भ्रष्ट कर्मचारी उसी उपज को परेशान किसान से 500से एक हजार रुपये रिशवत लेकर अच्छी उपज वता कर तोल लेता है यह खैल खातेगांव अनुभाग क्षेत्र मे जमकर चल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे है किसानो को परेशान होना पड़ रहा है और ऐसे भ्रष्टाचार कर कर्मचारी अपनी जैब भर रहे है।