मकड़ाई समाचार हरदा। शहर की बेटी रीतिका अग्रवाल ने नेशनल एकेडमी अाॅफ अार्ट एजुकेशन द्वारा अायाेजित प्रतियाेगिता में 20 विधाओं में बेहतर प्रदर्शन अव्वल स्थान हासिल किया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने बालिका काे 21 हजार रुपए के इनाम की घाेषणा की है। भाजयुमाे ने घर पहुंचकर बालिका का पुष्पाहार से सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने बतया 23 विधाओं में हुई अाॅनलाइन प्रतियाेगिता में 13500 बच्चाें ने हिस्सा लिया। इसमें से ड्राइंग, निबंध लेखन, ग्रीटिंग कार्ड बनाना, शिल्प, फैंसी ड्रेस, लिखावट, रचनात्मक लेखन, पाेस्टर मेकिंग, एकल नृत्य, गायन, निबंध लेखन सहित 20 विधाओं में बालिका काे चुना गया। कृषि मंत्री ने भी रितिका से बात की। उन्हाेंने बालिका काे 21 हजार रुपए का इनाम देने की घाेषणा की है।
ब्रेकिंग