ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

Breaking News : सिरफिरे आशिक ने चाकू से गला रेतकर कर दी प्रेमिका की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चाकू पेट्रोल पंप के पीछे फेंक दिया

रायपुर। अभनपुर के कसेरू डीही गांव में सरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका की चाकू से गले रेतकर हत्या कर दी है। कार में युवती की लाश छोड़कर फरार हो गया है। पूरा घटना अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला हैं। हालांकि आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।दरअसल, पूरी घटना अल सुबह तीन बजे की है। एस साहू अपनी प्रेमिका सुमन साहू के साथ कहीं से लौट रहा था। इस दौरान रात को ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की प्रेमी एस साहू ने सुमन के गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज दिया है।

- Install Android App -

अभनपुर थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने बताया कि, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने युवती के गले में चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवती की मौत हो गई है। फिलहाल शव को पंचनामा के लिए भेजा जा रहा है आगे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लड़की अभनपुर एक कालेज में कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। विगत तीन महीने से यहीं रह रही थी। वहीं से रायपुर में नौकरी कर रही थी। लड़के के साथ रायपुर से घटना स्थल की ओर पहुंची थी। वहीं आरोपित के मुताबिक विगत चार वर्षों से उसके साथ लड़की के संबंध थे। कुछ बातों को लेकर बहस हुई और लड़के ने चाकू से कार में मृतका का गला काट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चाकू पेट्रोल पंप के पीछे फेंक दिया।