योगेश चौहान मकड़ाई समाचार झाबुआ। चुनाव का बिगुल बजते ही सभी आवेदन करता चुनाव प्रसार में लग चुके है भाजपा कांग्रेस अपने प्रत्याशी चयनित कर नाम घोषित करने में लगी है वही इस बार आम आदमी पार्टी भी जोरो शोरो से मध्य प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही हे झाबुआ राणापुर पिटोल कई जगह आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यक्रर्ता बनाए हे व कई पदों पर नियुक्तियां की हे। नगर पालिका चुनाव बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी से चुनाव प्रभारी बन इन्द्र विक्रम सिंह जी झाबुआ में आए जहा पर समस्त आम आदमी के कार्यकर्ताओ ने चुनाव प्रभारी इन्द्र विक्रम सिंह का स्वागत किया। स्वागत के बाद नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे चुनाव प्रभारी ने सभी दायित्व वान कार्यकर्ताओ को बधाईयां देते हुए कहा की सिंगरौली महापौर सहित प्रदेश में 45 से ज्यादा हमांरे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की हे। इस बार हम झाबुआ नगर पालिका में हर शीट पर अपने प्रत्याशी उतार रहे हे। ओर पार्टी अपने कार्यकर्ताओ से टिकट के लिए चर्चा भी कर रही हे।पार्टी किसी भी योग्य उम्मीदवार पर विश्वास कर उसे सीट देगी सभी कार्यकर्ताओ की मेहनत से हम जीत हासिल करेंगे आप सब साथ रहकर कार्य करे।
आम आदमी पार्टी की बैठक में क्षेत्रीय संगठन सचिव माधव किराड़े, जिला अध्यक्ष रालू मेढा, जिला उपा अध्य्क्ष कमलेश सिंगाड़, गोपाल डामोर, सचिव पंकज डोडियार, मनशुक डामोर, अश्विन डामोर, रालु निनामा के साथ अन्य कई कार्यकर्ता शामिल हुए।