अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति की बर्थ डेट यानी जन्म तारीख का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष में किसी व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव, करियर, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन आदि से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। मूलांक अपनी जन्म तारीख का योग 16 मार्च 1901को जन्मे व्यक्ति का मूलांक में 1़और 6 को जोड़ेगें तो 7 उसका मूलांक होगा 16/03/1901 सारे अंको आपस में जोडे़गें तो भाग्यांक 21होगा। जो उसके जीवन में कहीं न कहीं असर दिखायेगा।जीवन में मूलांक व भाग्यांक दोनो हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अंको हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है। घर में बच्चों की जन्म तारीख पति पत्नि की जन्म तारीख,परिवार सदस्यों की संख्या,व्यापार के प्रारंभ होने की दिनांक नौकरी लगने की तारीख,दोस्तो की संख्या भविष्य मे होने वाली घटना की तारीखें तक पता चल सकती है।
आइए जानते हैं सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा…
मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
आज अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। यात्रा के योग बन रहे हैं। खर्चे बढ़ सकते हैं। प्रेम जीवन में मिठास पैदा होगी। पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
पारिवारिक रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेंगे। आर्थिक आने की संभावना है। विद्यार्थियों को सफलता कीजिए और मेहनत करने की जरूरत है।
मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
परिवार में सुख-शांति और प्रेम बना रहेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। वाहन संभलकर चलाएं। दफ्तर में वरिष्ठ अधिकारी आपसे संतुष्ट रहेंगे।
मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में तनाव के कारण आपका मन भी अशांत रहेगा। वाहन सावधानी से चलाएं।
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। व्यापारियों को लाभ होगा। निजी रिश्तों में हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा ना करें।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
आज का दिन नए अवसरों से भरपूर होगा। उत्साहित रहेंगे। अपने संपर्क बढ़ाने के लिए प्रयास करें। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।
मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
कला और तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। निजी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। आज का दिन मौज-मस्ती में बिताएंगे। निर्णय क्षमता का विकास होगा।
मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
आज काम की व्यस्तता से थकान महसूस हो सकती है। भाग-दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन काम को बैलेंस करने की कोशिश करें। माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
आज यात्रा पर जा सकते हैं लेकिन लाभ की संभावना पर्याप्त नहीं है। काम को पूरा करने का तनाव रहेगा। वित्तीय कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं।