मकड़ाई समाचार हरदा। ग्राम पंचायत छिरपुरा में गॉव के ही एक व्यक्ति ने शासकीय स्कूल की भूमि में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसको लेकर गॉव के ही कमल किशोर गुर्जर ने लिखित शिकायत तहसीलदार को की है।
शिकायत के बाद मौके पर हल्का पटवारी द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर हल्का पटवारी व उपस्थित पंचों के सामने जांच प्रतिवेदन बनाया गया। जिसमें भैया लाल लोहार द्वारा भूमि खसरा हल्का 25 में अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करना पाया गया। उक्त भूमि शासकीय स्कूल भवन के लिये आरक्षित है। किसान कमल किशोर गुर्जर, ने कहा कि उक्त मकान बनने के बाद आवागमन में भी दिक्कत होगी। और खेती किसानी में ट्रैक्टर-ट्राली निकालने में भी परेशानी होगी। शीघ्र ही अतिक्रमण हटाया जाए।
इनका कहना है।
पटवारी की जांच रिपोर्ट आई है में कल ही मौके पर जाऊंगा। घटना स्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
महेंद्र चौहान तहसीलदार रहटगाँव