मकड़ाई समाचार हरदा | श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा की त्रैमासिक बैठक रविवार को दोपहर 1 बजे से गुर्जर मंगल भवन में होगी । इसमें पंचायत व निकाय चुनाव में चुने गए समाज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा । महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि बैठक में हर गांव का प्रतिनिधित्व करने वाले समाज की कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे । श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के गठन का 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है ।
ब्रेकिंग