ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

लाकडाउन में ढाबा मालिक हुआ कर्जदार, उधार चुकाने के लिए कर्मचारियों से करवाने लगा वाहन चोरी

मकड़ाई समाचार भोपाल। कोरोना काल में लगे लाकडाउन में ढाबा मालिक पर चढ़ा कर्जा उतारने के लिए उसके कर्मचारियों ने ताबड़तोड़ वाहनों की चोरी की। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के 37 वाहन जब्त किए है। इनमें भोपाल के अलावा इंदौर से चोरी किए गए दोपहिया वाहन भी शामिल बताए गए हैं।

अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक संदेह के आधार पर बाइक सवार दो युवको को रोका गया। युवकों ने अपने नाम अमित राठौर उर्फ अंतिम निवासी हरदा और धर्मेंद्र सिंह निवासी खुशीपुरा चांदबड़ बजरिया बताया। जांच के दौरान उनके पास मिली बाइक चोरी की निकली। पूछताछ करने पर उन्‍होंने थाना इलाके से 10 दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दर्जनों वाहन की चोरी कर चुके थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 17 और दोपहिया वाहन बरामद किए। आरोपितों ने बताया कि करीब बीस दोपहिया वाहन उन्होंने दीपक रघुवंशी, किशन सेन और दिनेश चौरिया को बेचने के लिए दिए हैं। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपितों से चोरी के कुल 37 दोपहिया वाहन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जाती है।

- Install Android App -

लाकडाउन में चढ़ गया था कर्जा
पुलिस पूछताछ में सामने आया धर्मेंद्र सिंह इंदौर में ढाबा चलाता था। ढाबे पर किशन शराब की सप्लाई करता था, जबकि अमित वेटर था। लाकडाउन के दौरान ढाबा बंद हो गया। इस दौरान धर्मेंद्र ही किशन व अमित का आठ महीने तक खर्चा उठाता रहा। जब लॉकडाउन हटा, तो धर्मेंद्र काफी कर्जदार हो गया था। धर्मेंद्र का कर्ज उतारने के लिए किशन व अमित ने वाहनों की चोरी की योजना बनाई। आरोपितों ने पहले इंदौर में दोपहिया वाहन चोरी किए। बाद में धर्मेंद्र व अमित भोपाल के खुशीपुरा में रहने लगे, जबकि किशन विदिशा चला गया। विदिशा में किशन अपने दोस्त दीपक दीपक रघुवंशी के खेत में चोरी के वाहन छिपाने लगा। वाहन बेचने के लिए एक अन्य दोस्त दिनेश चौरिया ग्राम अमरपुरा थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर को भी शामिल कर लिया। आरोपी वाहन चुराने के बाद उसे बेचकर शराब व मुर्गे पार्टी का खर्चा निकालकर पूरी राशि धर्मेंद्र को आनलाइन भेज देते थे। जिससे वह अपने ऊपर चढ़ा कर्जा उतार रहा था।