ब्रेकिंग
खरगोन: लापता महिला हरदा में मिली, तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा अपहरण जान से मारने की धमकी केस दर्ज, ... खातेगांव: अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य महकमे ने किया वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत Harda: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालक पकड़ाए। मशीन से किया शराब परीक्षण ,जांच में हुई पुष्टि ... Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका...

जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक व लड़की के शव, तीन दिन पहले हुए थे लापता

मकड़ाई समाचार सागर। जिले में बंडा कस्‍बे के अंतर्गत दलपतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में निहान के जंगल में रविवार सुबह लापता युवक और लड़की का शव मिला है। उनके शव पेड़ पर फंदे से लटकते मिले हैं। पुलिस ने दोनों के परिजनों को मौके पर बुलवाकर पंचनामा बनाकर शवों को फंदे से निकाला। युवक व नाबालिग विगत 06 अक्टूबर से लापता थे, जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दलपतपुर थाने में उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, इसीलिए उन्‍होंने खुदुकुशी की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलपतपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की और 22 वर्षीय युवक 06 अक्टूबर को घर से बगैर किसी को बताए लापता हो गए थे। परिजनों ने आसपास उनकी खोजबीन की। जब दोनों का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी शिकायत बंडा थाना में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस भी उनकी तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह करीब 6:00 बजे निहान के जंगल में पेड़ पर युवक और लडकी के शव दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पिछले दिनों दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। शव करीब 2 दिन पुराने हो जाने के कारण उनकी शिनाख्त मुश्किल हो रही थी। परिजनों ने दोनों शवों के कपड़ों से उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर दोनों के शवों को नीचे उतारा और पीएम के लिए भेज दिया है। चूंकि लड़की नाबालिग थी और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 363 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया था, इसलिए लड़की के शव का पैनल पीएम कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान ले रही है।

- Install Android App -

Don`t copy text!