अनिल उपाध्यय
मकड़ाई समाचार
खातेगांव ; खातेगांव से डेढ़ किलोमीटर दूर सनोद रोड पर दरगाह के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रहे थे । राहगीरों ने डायल 108 को सूचना दी। उसके बाद तत्काल 108 वाहन की टीम घटनास्थल पहुंची। मौके पर पहुंचकर देखा कि दो युवक गंभीर रूप से घायल है और सड़क पर तड़प रहे तत्काल दोनों युवकों को खातेगांव के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर लेखराज ने प्राथमिक उपचार किया गंभीर रूप से घायल होने के चलते दोनों को इलाज के लिए हरदा रिफर किया गया ।बाद में दोनों घायलों की पहचान सचिन पिता शिवराम उम्र 30 वर्ष निवासी सिवनी मालवा बनापुरा, जबकि दूसरे युवक की पहचान संतोष पिता मांगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी अब गांव जिला हरदा के रूप में हुई दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार से मिलने रिछी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और वह वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक यदि 108 समय पर नहीं पहुंचती तो दोनों युवकों की जान जा सकती थी ।
मुसीबत के समय डायल 108 सेवा किस प्रकार से लोगों के लिए मददगार है, यह समय-समय पर इनके द्वारा दी जाने वाली आपातकालीन सेवाओं से ही जाहिर हो जाता है। किसी का एक्सीडेंट हो या कोई मुसीबत में फंसा हो, तो क्षेत्र में तैनात108 सेवा उम्मीदों में खरी उतरी है।
गुरुवार को आपातकालीन सेवा मांगे जाने का मैसेज खातेगांव 108 पर पदस्थ पायलट दीपक बिश्नोई एएमटी अरविंद कुमार को मिला उन्होंने तुरंत घटना स्थल पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।