ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

सामर्थ्य प्रदर्शन कर दिव्यांग बच्चों ने जीते पुरस्कार

अनिल उपाध्याय मकड़ाई समाचार खातेगांव। जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव जिला देवास द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु खातेगांव में विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 से अधिक दिव्यांग छात्र, छात्राओं ने सम्मिलित होकर 100 मीटर 200 मीटर दौड़,गोला फेंक , भाला फेंक ,रंगोली ,चित्रकला,गायन एवम् ,नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीते। विकास खण्ड अकादमिक समन्वयक गंगा प्रसाद मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी वार्षिक खेलकूद कैलेंडर अनुसार दिव्यांग छात्र, छात्राओं के सामर्थ्य को निखारने एवं सामान्य बच्चों के समान ही वे अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग ले सकें इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु खातेगांव विकासखंड में 1 दिसंबर 22 को प्रातः 10.00बजे से स्थानीय शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय खातेगांव में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- Install Android App -

आयोजन में विकासखंड में संचालित शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव विकास खण्ड स्रोत समन्वयक श्री कैलाश सिंह ठाकुर द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए श्री ठाकुर सर ने दिव्यांग बच्चों प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बधाई दी एवम् उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई एवम् आगामी 3 दिसंबर को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी दी गई। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ मे बालक वर्ग में प्रथम स्थान कन्हैया ने प्राप्त किया 200 मीटर में अलफेज बालिका में 100 मीटर में नंदिनी एवम् 200 मीटर में डाली गोला फेंक में रोहित ,नंदिनी भाला फेंक में रोहित,ने रंगोली में चूनर चित्रकला में कन्हैया ने नृत्य में अमीषा एवम् गायन में जिनिशा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को रोमांचित किया।

प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को स्कूल बैग, शील्ड,पेन,पेंसिल,रबर एवम् कटर दिए गए। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को जनपद शिक्षा केंद्र खातेगांव द्वारा स्कूल बैग एवम् पेन पुरस्कार स्वरूप दिए गए। प्रतियोगिता उपरांत दोपहर में सभी बच्चों , पालकों एवम् उपस्थित शिक्षको को भोजन कराया गया। बच्चों एवं उनके पालकगण ने भोजन का आनंद लेते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय खातेगांव स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम में अशोक सेठी,बोंदरसिंह देवडा, धीरज शर्मा, मोहन यादव, हयात खान,अनवर खान, मूलचंद बसोदीया सुरेश शर्मा, नारायण प्रसाद तिवारी रामसुख बेनीवाल गणेश यादव शिव पंवार कमलेश यादव महेंद्र राठौर , राजेश पंवार,जगदीश निशोद , नानूराम वास्केल, इंद्रपाल झा देवीसिंह पंवार अर्जुन यादव,प्रेमसिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।cwsn प्रभारी शैलेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आभार कमलेश यादव ने माना।