योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। राणापुर नगर की चुहि पंचायत में अचानक पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सोलंकी। वो एक भूमि पूजन में पहुंचे थे जहा सर्वप्रथम सीसी रोड निर्माण का शुभारंभ किया उसके पश्चात वो चुहि पंचायत की प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहा उन्होंने बच्चो से पढ़ाई के बारे में चर्चा की साथ ही स्कूल में मिलने वाले खाने टाइम पर शिक्षक आते हे या नहीं व स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बच्चो द्वारा सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सोलंकी को जवाब देते हुए बताया की शिक्षा और खाने की गुणवत्ता अच्छी हे सभी शिक्षक वक्त पर आते हे व बच्चो को पढ़ाते है।
वही उसके बाद खाने की गुणवत्ता चेक की व शिक्षको से बात की। साथ ही बच्चो को जिला पंचायत सदस्य सांसद प्रतिनिधि ने कहा की कोई भी समस्या हो तो मुझे बताना में हर समस्या का समाधान निकालूंगा। साथ ही आप लोग पढ़ाई पे अच्छे से ध्यान दे पढ़ लिख कर अपना व अपने गांव का व देश का नाम रोशन करो। साथ ही स्कूल में पानी की बात करते हुए पानी हेडपंप चेक किया।