10 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा पटवारी, पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने मांगे थे 20 हजार
पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने के एवज में 20 हजार मांगे थे
मकड़ाई समाचार शिवपुरी। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शिवपुरी जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने के एवज में 20 हजार मांगे थे।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे का ये पूरा मामला है। फरियादी बादाम सिंह लोधी अपने पट्टे की जमीन पर असल नाम चढ़वाने के लिए पटवारी लाखन सिंह बारले के पास पहुंचा था। जिसके बदले पटवारी 20 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से की गई।
लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने शिकायत के बाद आज ट्रैक की कार्रवाई की। पटवारी को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।