ब्रेकिंग न्यूज़ : खातेगांव के अजनास रोड़ पर हरदा के युवक का शव फांसी पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी !
मकड़ाई समाचार खातेगांव/हरदा। खातेगांव के अजनास रोड के पास स्थित वरछ रोड़ पर एक पेड़ से युवक का शव फांसी पर लटके होने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का मौका पंचनामा तैयार कर शव पीएम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में युवक हरदा जिले के सोनतलाई निवासी बताया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि युवक की किन परिस्थिति में मृत्यु हुई है। सड़क किनारे युवक की बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। उसी आधार पर युवक की शिनाख्त पुलिस ने की है।