ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

शासकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के प्रतिक्षण का किया आयोजन

पवन प्रजापत मकड़ाई समाचार धार/मनावर। मनावर नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 अंतर्गत मनावर में शासकीय महाविद्यालय में मतदान दलों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया उक्त प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी एक, दो तीन,को जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर पी डी कानूनगो एम एल पंवार आर सी पाटिदार ,शंकरलाल गेहलोत, देवड़ा सर दुवारा दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 48 मतदान दलों के कुल192 मतदान अधिकारियों कोमास्टर ट्रेनरो द्ववार अंतिम प्रशिक्षण दिया एव चुनाव में आने वाली कठिनाई को समझाया आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निर्वाचन हेतु जारी किए गए निर्देशों के पालन में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से एव प्रोजेक्टर द्वारा कक्षो में दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया मतदान ईवीएम मशीन द्वारा किया जाना है इस हेतु ईवीएम मशीन का भी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र रावत, सहायक रिटर्निग अधिकारी आरसी खतेडिया तहसीलदार मनावर द्वारा कक्षोमें निरीक्षण किया एवं निर्वाचन से संबंधित दिशा निर्देश दिए।

- Install Android App -

चुनाव प्रशिक्षण हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी किशोर कुमार बागेश्वर बीआरसी मनावर एवं सहायक नोडल भागीरथ राठौड़, तुकाराम पाटीदार, मांगीलाल मसाने तथा संदीप भावसार एवं कक्ष प्रभारी सुरेश पाटीदार अंतरसिंह निगवाल ललित नर्गेश मदन मंडलोई प्रभारियो के साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था की गई। यह जानकारी चुनाव मीडियानोडल भरत जाचपुरे सहायक मीडिया प्रभारी तुकाराम पाटीदार द्वारा दी गई।