शराब पीकर खेत में सो गए दंपत्ति, ठंड लगने से 4 माह के बच्चे ने तोड़ा दम, गुस्साए पति ने पत्नी की कर दी हत्या
रात करीब 1 से 2 बजे के बीच इनकी नींद खुली तो बच्चे की मौत हो चुकी थी
मकड़ाई समाचार धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक दंपत्ति शराब के नशे में अपने 4 माह के बच्चे को लेकर खेत में सो गए। जहां बच्चे की ठंड लगने से मौत हो गई। जिससे गुस्साए पति ने पत्नी से विवाद शुरू कर दिया और फिर सिर पर पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, जिले के नालछा अंतर्गत 3 दिन पहले ग्राम आली के बीच गेहूं के खेत में एक महिला और उसके 4 माह के बेटे का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि 4 माह के बच्चे की ठंड लगने से मौत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि भारत और उसकी पत्नी पूजा के बच्चे की तबीयत खराब होने पर एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए और इलाज के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों ने शराब पी ली और अपना फैसला बदलते हुए वापस आली गांव में आकर खेत में ही सो गए।
रात करीब 1 से 2 बजे के बीच इनकी नींद खुली तो बच्चे की मौत हो चुकी थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्थर से पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।