ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

भीषण सड़क दुर्घटना: सरपंच पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत ट्रक और बोलेरो में हुई टक्कर,,

घर के पास ही हुआ हादसा

- Install Android App -

राजस्थान दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रभाती देवी यादव के पुत्र सांवरमल यादव की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई सांवरमल यादव अहीर का बास के निवासी हैं एवं शिलांग में व्यापार करते हैं वह गुरुवार की रात ही अपने घर आए थे और शुक्रवार को दोपहर बाद किसी काम से जा रहे थे कि घर के पास ही करीब 1 किलोमीटर दूर अहीरकाबास व बड़ागांव के बीच उनकी बोलेरो बोलेरो व सामने से आ रहे ट्रक के बीच भिड़ंत तो गई परिणाम स्वरुप सांवरमल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस में 108 एंबुलेंस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई लेकिन उनका शव गाड़ी में बुरी तरह से फस गया था जिसको क्रेन बुलवाकर बड़ी मशक्कत से निकाला गया। इसके बाद सबको दाता अस्पताल ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव में दातारामगढ़ से आसपास के लोग बड़ी संख्या में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।
बीमार पत्नी का इलाज करवाने आए थे
दांतारामगढ़ मृतक सांवरमल यादव काशी लॉन्ग में बाहर है उनकी पत्नी बीमार है उनके पैर में तकलीफ है जिसका इलाज करवाने के लिए भी गुरुवार की रात्रि शिलांग से अपने गांव आए थे शनिवार को पत्नी को जयपुर ले जाने का कार्यक्रम था बताया जा रहा है कि राजलिया निवासी उनके मित्र के पास उनकी स्वयं की गाड़ी थी जिसे लेने व उनकी गाड़ी देने व शुक्रवार को दोपहर बाद राजू लिया जा रहे थे क्योंकि घर के पास ही सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर में उनकी मौत हो गई। संयोग की बात यह भी रही कि जिस ट्रक से उनकी बोलेरो की टक्कर हुई वह ट्रक भी उन्हीं के गांव का है।