खंडवा।जनमंच साथियों ने माननीय प्रधानमंत्री,रेल मंत्री और सांसद को मेल भेज कर केंद्रीय रेल बजट में महू अकोला गेज कन्वर्जन के लिए ₹ 700 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जाने पर जनमंच और खंडवा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।
जनमंच प्रवक्ता कमल नागपाल एवं सुनील जैन ने बताया कि रेल बजट में गेज कन्वर्जन के लिए पर्याप्त धनराशि मिलने पर जनमंच ने संतोष व्यक्त किया है।इस अवसर पर जनमंच सदस्य चंद्र कुमार सांड ने कहा कि ब्रॉडगेज के लिए बंपर बजट मिला है इसका इसी सत्र में पूर्ण उपयोग होना चाहिए।सुनील जैन ने कहा लोगों कि भावनाओ को देखते हुए खंडवा सनावद के बीच ट्रेनों का संचालन शीघ्र शुरु हो जिससे धार्मिक आस्था रखने वाले लोग लाभान्वित हो सके।कमल नागपाल ने कहा बजट अच्छा आया है, निमाड़ की अवाम को अब इंतजार है कि खंडवा से इंदौर ट्रैक जल्द बन कर तैयार हो।अनुराग बंसल ने कहा रेल बजट अच्छा है और इस में आवंटित राशि तथा पूर्व में आवंटित राशि का पूर्ण उपयोग हो इसमें लेप्स होने की संभावना न हो ।
उल्लेखनीय है कि भेजे गए मेल में जनमंच ने कहा कि
उज्जैन ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को परस्पर जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए आवश्यक है कि खंडवा महू के मध्य गेज कन्वर्जन का शेष कार्य पूर्ण कर ट्रेन संचालन अतिशीघ्र प्रारंभ की जाए।
जनमंच के चंद्रकुमार सांड, प्रमोद जैन मनोज सोनी,देवेंद्र जैन,अनुराग बंसल,सुनील जैन,कमल नागपाल, जगदीश चंद्र चौरे प्रेमांशु जैन ललित चौरे आदर्श बावनिया और दीपांशु दशोरे आदि उपस्थित हुए और मेल किए।