ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

विकास यात्रा में क्षेत्र में हुए विकास का लोकार्पण, धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार भाजपा ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का किया बखान

मकड़ाई समाचार मनावर। धार जिले की तहसील मनावर क्षेत्र में 5 फरवरी विशेष दिन संत श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर भाजपा ने अपने विकास यात्रा की शुरुआत की सिंघाना मंडल के अंतर्गत सर्वप्रथम ग्राम गणपुर चौराहे पर संत रविदास जयंती मनाई गई साथ ही सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया गणपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वॉल बाउंड्री सीसी रोड वह पानी की टंकी का लोकार्पण किया गया लोकार्पण कार्यक्रम सांसद महोदय छतर सिंह जी दरबार रंजना जी बघेल के द्वारा फीता काटकर किया गया इसके पश्चात बालिकाओं द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई विकास यात्रा में आए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया यात्रा गणपुर चौकड़ी से ग्राम सिरसी पहुंची ग्राम सिरसी में भी सीसी रोड वह प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण रंजना बघेल के द्वारा किया गया सभा को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य की जानकारी ग्राम के लोगों को दी गई यात्रा में जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी एसडीएम भूपेंद्र रावत तहसीलदार आर सी खतेड़िया जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह डींडोरे बीईओ भरत जाचपुरे जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष , जनपद सदस्य व ओकरेश्वर नहर परियोजना अध्यक्ष राजू परिहार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय राठौड़ जनपद प्रतिनिधि संध्या सुरेश पाटीदार व सभी भाजपा कार्यकर्ता विकास यात्रा में उपस्थित थे। ग्राम पंचायत सिरसी में सरपंच मंगलाबाई पांचाल उपसरपंच संगीता बाई सचिव जगदीश पाटीदार दीपक वर्षा डावर बाबूलाल चौकीदार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजश्री वर्मा सी एच ओ निलेश गहलोत पटवारी बामनिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता गण साथ समस्त ग्राम सिरसी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया ग्राम पंचायत सिरसी में स्वास्थ्य व आयुष शिविर लगाया गया लाडली लक्ष्मी को भी प्रोत्साहित किया गया यात्रा ने ग्राम सिरसी से देवगढ़ की ओर प्रस्थान किया देवगढ़ में भी विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया इसी प्रकार यात्रा ने क्षेत्र में भ्रमण किया 6 फरवरी को भी यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करेगी।