विकास के नाम पर हुआ छलावा खंडवा नगर बना होर्डिंगों कि कबाड़, जगह-जगह अनफिट टंगे हैं होर्डिंग- शिवसेना
मकड़ाई समाचार खंडवा। खंडवा नगर में जगह जगह बड़े-बड़े होडिगों को टांग कर विज्ञापन किया जा रहा है। किंतु शायद नगर निगम ने कभी इसकी गुणवत्ता जांचने की जेहमत नहीं की होगी। यह आरोप लगाते हुए जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि कुछ दिनों के बाद ही नगर में गर्मी के आगमन के साथ तेज एवं गर्म हवाओं का दौर चलने वाला है और कोई बड़ी दुर्घटना का अंदेशा भी हो सकता है इसलिए नगर निगम नगर में लगे हुए होडिगों की गुणवत्ता की जांच करें और जो अनफिट हो उन्हें शीघ्र वहां से हटाए। यदि इस बीच में कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जवाबदारी नगर पालिक निगम प्रशासन की होगी। वही मुख्य सड़कों पर बीच सड़क पर डिवाइडर बनवा कर सड़क को और छोटा कर दिए जाने से आए और उसी के बीच होर्डिंग लगे हुए हैं दिनों दुर्घटना हो रही है आसपास में ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है तो दुकानदारों ने अपना सामान बीच रोड पर रख रखा है। किंतु झांककर खानापूर्ति कर ली जाती है। उचित कार्रवाई न करने से आए दिनों विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।