ब्रेकिंग
MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ...

कवियित्री श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की 75 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई काव्य गोष्ठी

मध्य प्रदेश लेखक संघ जिला इकाई खंडवा का आयोजन।

- Install Android App -

खंडवा। मध्य प्रदेश लेखक संघ जिला इकाई खंडवा के तत्वावधान में साहित्यकार, कवियित्री श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की 75 वीं पुण्यतिथि पर एक काव्य गोष्ठी सिंधी कॉलोनी स्थित आनंद भवन के कराओके सभागृह में संपन्न हुई। आयोजन की अध्यक्षता साहित्यकार डॉ जगदीशचंद्र चौरे ने की एवं मुख्य अतिथि संजय बिंद जिला विधिक सहायता, विशिष्ट अतिथि के रुप में सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं साहित्यकार गोविंद शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर संजय बिंद का लेखक संघ द्वारा शाल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र सौप कर सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि काव्य गोष्ठी के दौरान हेमंत उपाध्याय द्वारा तख्त की ताकत पुस्तक भेट की गई। साहित्यकार गोविंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान खंडवा की बहु तो थी किंतु उनकी स्मृति में आज तक नगर में कोई भी ऐसा कार्य या स्टेचू नहीं बनाया गया है जिससे कि उनकी स्मृति अनंत काल तक बनी रहे एवं खंडवा का नाम रोशन हो। सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन व्दारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को आगे बढ़ने का आव्हान किया गया। वही काव्य गोष्ठी के दौरान मंगला चौरे, सुनील चौरे उपमन्यु, देवेंद्र जैन, तारकेश्वर चौरे, नीलम बजाज, राधेश्याम शाक्य, महेश मूलचंदानी, रमाकांत पांडे, दीपक चाकरे ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति दी।

वही डॉ.जगदीशचंद्र चौरे, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, डॉ. मुरली कोडवानी ने श्रीमती सुभद्रा कुमारी चौहान की जीवनी पर प्रकाश डाला। आयोजन में एनके दवे, रजत सोहनी, नानक बजाज ने सुंदर गीतों की प्रस्तुतियां दी। काव्य गोष्ठी के दौरान चंद्रकांत सांड, अनुराग बंसल, कमल नागपाल कोमल होतवानी, शैलेश पालीवाल ने भी अपनी उपस्थिति दौरान दर्ज करवाई। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र जैन, मंगला चौरे एवं अंत में आभार नानक बजाज ने माना।