ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा

कक्ष भवन निर्माण की राशि 500000 स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से 50000 रिश्वत मांगी गई थी

मकड़ाई समाचार नीमच। जावद जनपद पंचायत अध्‍यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा गया है।जानकारी के अनुसार आवेदक बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच से ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ में ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 500000 स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से 50000 रिश्वत मांगी गई थी। यह राश‍ि लेते हुए जावद जनपद अध्‍यक्ष गोपाल चारण को गिरफ्तार कर लिया गया। लोकायुक्‍त निरीक्षक बसंत श्रीवास्‍तव और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।

- Install Android App -

बताया गया है कि नीमच जिले में पहली बार रिश्‍वत मामले में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। कमीशन की राश‍ि देने के लिए जैसे ही सरपंच बलराम जाट जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे और जनपद अध्‍यक्ष को नोट दिए तभी लोकायुक्‍त टीम ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्‍त अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 21 मार्च को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्‍त को श‍िकायत की गई थी। इसके बाद जनपद अध्‍यक्ष को पकड़ने की योजना बनाई गई। आरोपित के खिलाफ भ्रष्‍टाचार अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। अभी जनपद अध्‍यक्ष को नोटिस देकर छोड़ द‍िया जाएगा। इसके बाद अभियोग प्रस्‍तुत किया जाएगा, तब चारण को न्‍यायालय में जमानत करवानी होगी।