मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। सरकारी जमीन को अपना बताकर किसान से 50 लाख रुपये ठगने वाले नया तालाब गुढ़ियारी के किरण देवी अग्रवाल और उसके पुत्र दीपक अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने चार सौ बीसी का अपराध कायम किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
गुढ़ियारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी वार्ड फाफाडीह निवासी किसान स्वपन कुमार शाहा (48) ने शिकायत दर्ज कराई कि जमीन खरीद-ब्रिकी का काम करने वाले पूर्व परिचित मुश्ताक अहमद और अशोक साहू के जरिए गुढ़ियारी के नया तालाब निवासी किरण देवी अग्रवाल और उनके पुत्र दीपक अग्रवाल से परिचय हुआ था। जमीन की आवश्यकता होने पर मां-बेटे ने कोटा स्थित 0.428 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अपना होना बताकर 1.40 करोड़ रुपये में सौदा तय किया था। बकायदा उन्होंने जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर भरोसे में लिया। फिर किश्तों में 50 लाख रुपये ले लिए।
आरोपित मां-बेटे ने मुश्ताक अहमद, अशोक साहू के समक्ष इकरारनामा तैयार करवाया। इकरारनामा में कोर्ट केस का हवाला था, पूछने पर बताया कि बंटवारे व पारिवारिक विवाद है। जमीन पर कब्जा भी नहीं लिखा था, पूछने पर कहा कि रजिस्ट्री के समय लिख देंगे। पैसा फंसे होने के कारण स्वपन शाहा ने इकरारनामा में मजबूरन हस्ताक्षर किया। अंधेरे में रखकर मां-बेटे ने जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख ठग लिए।