ब्रेकिंग
हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने!  हरदा: भा.ज.पा. सरकार पार्षदों के अधिकार कुचल रही है, लोकतंत्र की हत्या कर रही है!   नगर पालिका अध्यक... नर्मदा नदी : आओ मिलकर जीवन दायिनी मां नर्मदा को स्वच्छ सुंदर रखे, स्नान करते समय साबुन शैंपू का उपयो... MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे

हरदा : कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को होगी मॉकड्रिल |

हरदा | वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरणों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी तारतम्य में शासन द्वारा अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में आवश्यक तैयारी के साथ 11 अप्रैल 2023 को चिन्हित कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य संस्थाओ सहित मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गये है।
आयुक्त स्वास्थ्य  डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन लिए स्वास्थ्य सुविधाओ की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 अप्रैल को मॉकड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडो पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कहा गया है। इसमें अस्पतालो में बिस्तर क्षमता, आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आईसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर,  नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता मानव संसाधन क्षमता में कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता , गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटर प्रबंधन प्रोटोकाल, पीएसए संयंत्रो के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि और रेफरल सेवाओ में एडवांन्स और बेसिक लाईफ सर्पाेट एंबुलेंस की उपलब्धता, अन्य एंबुलेंस की उपलब्धता एवं एंबुलेंस कॉल सेंटर की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। मॉकड्रिल में दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में संबंधित जिला कलेक्टर, जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में मॉकड्रिल की जायेगी।