इंस्टाग्राम पर बात करने का दबाव बना रहा था।
खंडवा: पदमनगर पुलिस ने 16 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपी गोलू उर्फ तौहीद पिता आदिल निवासी बंगाली कॉलोनी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि तौहीद पिछले पांच महीने से पीछा कर रहा है। स्कूल आते-जाते समय वह उसका रास्ता रोककर बात करने का प्रयास करता है। वह इंस्टाग्राम पर बात करने का दबाव बना रहा था। मंगलवार को भी वह कुम्हार बेड़ा लेकर बड़ा बम तक पीछा करता रहा। उसने पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। विरोध किया तो आरोपी ने पीड़िता को सरेआम तीन-चार चांटे मारे। ये देख वहां भीड़ लग गई। लोग उसे पकड़ पाते इससे पहले आरोपी भाग निकला। पीड़िता और आपके परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया।