ब्रेकिंग
MP में प्राइवेट स्कूल में बच्चों का FREE Admission! MP RTE Admission 2025-26 का पूरा शेड्यूल जारी, ज... PM Kisan की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में? ₹2000 के लिए फ़ौरन चेक करें PM Kisan Gramin Beneficiary... हरदा: चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया आदतन बदमाश , आरोपी पर भोपाल, सीहोर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हंडिया: नर्मदा नदी में स्नान करते समय एक मासूम डूबा ,हुई मौत, मां का रो रोकर बुरा हाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न -मध्यप्रदेश बिश्नोई समाज का 34 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन श्री जम्भेश्वर ... हरदा: जिला और ब्लॉक स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से आयोजित होंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ...

इस बार हम सब मिलकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का तिरंगा लहराएंगे: संजय दत्त

अनिल उपाध्याय
खातेगांव
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त अल्प प्रवास पर देवास आए जहां उन्होंने शहर कांग्रेस जिला कांग्रेस ग्रामीण की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा मुझे समय-समय पर अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई इसके पहले में तमिलनाडु,हिमाचल, कर्नाटक मैं काम कर चुका हूं जहां कांग्रेस ने जीत हासिल की है। इस बार हम सब मिलकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस का तिरंगा लहराएंगे। मैं हर जगह कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं आपसे कहना चाहता हूं कि जिम्मेदारी कोई भी हो लेकिन रहता वह कार्यकर्ता ही है इसी के साथ श्री दत्त ने कहा कि जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहा की तैयारी साल डेढ़ साल पूर्व की जाती है ।

- Install Android App -

मध्य प्रदेश में जमीनी स्तर पर हम कमलनाथ जी के नेतृत्व में आगे हैं। देश की जनता हर प्रदेश में बदलाव चाहती है आज प्रधानमंत्री से लेकर भारतीय जनता पार्टी का हर नेता दुष्प्रचार में लगा हुआ है। गद्दारों ने जिस प्रकार मध्य प्रदेश की सरकार को गिराया था उसी प्रकार कर्नाटक की सरकार को भी गिराया था लेकिन जनता ने जवाब दे दिया है जिन लोगों ने सरकार गिराई थी वे सब के सब विधायक चुनाव हार चुके हैं। वही हाल मध्यप्रदेश में भी होने वाला है। हम देवास जिले की चार विधानसभा क्यों हार रहे हैं इस पर हमें आत्म परीक्षण करने की आवश्यकता है। आगे का लक्ष्य जीत का होता है हमें इन चार विधानसभाओं में भी जीत हासिल करना है। चुनाव तक सारे मनमुटाव भूल जाओ महल बनेगा तो सबको हिस्सेदारी मिलेगी खंडहर का हिस्सा लेने का क्या मतलब । इसी के साथ श्री दत्त ने खातेगांव ,बागली, सोनकच्छ, हाटपिपलिया ,देवास के कांग्रेस जनो से अलग-अलग भेंट की एवं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उनसे बात की।

सर्वप्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल ने श्री दत्त का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं जिला शहर व ग्रामीण कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी । बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया बैठक में कांग्रेस नेता जय सिंह ठाकुर ओम पटेल राजवीर सिंह बघेल कमल वास्कले जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन सूरज सिंह ठाकुर प्रवेश अग्रवाल प्रदीप चौधरी नजर शेख तवर सिंह चौहान बंटू गुर्जर रामेश्वर गुर्जर लक्ष्मीनारायण बनडे वाला भगवान सिंह चावड़ा मनीष चौधरी विक्रम मुकाती बसंतीलाल मोदी प्रतीक शास्त्री अनिल गोस्वामी राजेश विश्नोई प्रमोद सुमन इम्तियाज शेख भल्लू कल्याण सिंह पवार भारत सिंह एनाबाद अज्जू जयसवाल मुकेश पटेल नाहर सिंह रमजान भाई बने सिंह अस्ताय रोहित बनडे वाला गोपाल कृष्ण व्यास राजेश धाकड़ जितेंद्र सिंह राणा धर्मेंद्र जयसवाल हजारीलाल जयसवाल कमल मसकोले राजाराम यादव विजय बैरागी अकबर भाई शबाना सुहेल विश्वजीत सिंह चौहान दिनेश यादव ज्ञान सिंह दरबार जाकिर उल्ला शेख आबिद खान राहुल पवार एजाज शेख इशान राणा सहित कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।