मकड़ाई समाचार हंडिया।हरदा जिले की धार्मिक नगरी में शुक्रवार की रात हंडिया शाह भड़ंग पर उर्स के मौके पर विशाल कव्वाली का जंगी मुकाबला शनिवार सुबह तक चला, इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने कव्वाली का आनंद लिया, वहीं शनिवार को सुबह लंगर ए आम का लुफ्त लिया, इसी के साथ हंडिया शाह भड़ंग का तीन दिवसीय उर्स का समापन हुआ कव्वाली का मुकाबला रईस अनीस साबरी दिल्ली एवं युसूफ हमसर अहमदाबाद के कव्वालो के बीच हुआ इस मौके पर हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी द्वारा मंच पर जनप्रतिनिधियों व गणमान्य जनों एवं पत्रकारों का साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया उर्स स्थल पर सभी प्रकार की दुकानें एवं बच्चों के मनोरंजन के सभी इंतजाम कमेटी द्वारा किए गए थे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर हंडिया थाना का पुलिस बल तैनात था,!
ब्रेकिंग