बहन बेटियों की आत्म सुरक्षा हमने नया कानून बनाया है, जो इस कानून का पालन नहीं करेगा उसे सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा-सीएम शिवराज
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल| सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों लाड़ली बहनाओं और बहन बेटियों की आत्म सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसी कड़ी में जहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, वहीं दूसरी और उन्होंने खुले मंच से कहा कि हमने नया कानून बनाया है, जो इस कानून का पालन नहीं करेगा उसे सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां, बहन और बेटी का सम्मान लगातार बढ़ता रहे, अगर बहन-बेटी की तरफ कोई गलत नजर उठाएगा, तो सीधा फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जायेगा, यह कानून हमने बनाया।सरकार ने लाड़ली बहना को हर माह एक-एक हजार रुपए देने की तैयारी कर ली है। 8 जून को हर गांव में लाडली बहना सभा होगी। 10 जून को बहनों के बैंक खाते में 1000 रुपए आएंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, योजना केस स्टडी बनेगी