ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की मुंग उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसान कांग्रेस का धरना प्रदर्शन 24 मई को प्रदेश मंत्री विजय शाह ने तीसरी बार वीडियो जारी कर मांगी माफी: बोले यह मेरी भाषायी भूल थी मेरा उद्दे... हरदा: स्वच्छता अभियान चलाकर लोकमाता की जयंती पर किया कार्यक्रम प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों... भाजपा नेता  धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू हरदा: सचिन सेन केशशिल्पी मंडल हरदा के अध्यक्ष बने !  आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे ब... अमेरिका मे 2 इजरायल कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या: इजराइल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्र... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : भारतीय सेना के शौर्य और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा,

कृषि मंत्री कमल पटेल ने आजादी के बाद से काला पानी की सजा भुगत रहे डूडी ढाणी गांव को कराया आजाद…..

 आज़ादी के सात दशक से अधिक समय गुजरने के बावजूद भी ये जो आप काला पानी लफ्ज़  का उल्लेख सियासतदानों के जरिये सुन रहे हैं ये दरअसल टिमरनी विधानसभा के ग्राम डूडीढाणी की दुर्दशा का भाजपा द्वारा जारी  प्रेस नोट है।  जी हां इस खबर की हेडिंग भी भाजपा द्वारा दी गई है।  प्रदेश केंद्र में लंबे समय से काबिज भाजपा के  मप्र कॄषिमंत्री ने बारिश में घुटने घुटने कीचड़ में धंसने 4-5किमी चलने वाले ग्रामवासियों के लिए मंडी बोर्ड निधि से सड़क बनाने की घोषणा की है। 

मालूम हो ये गांव टिमरनी विधानसभा अंतर्गत आता है। कॄषिमंत्री कमल पटेल हरदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। जबकि डूडी ढाणी गांव यहां के  विधायक भाजपा के संजय शाह  हैं।  जनचर्चा यह है कि विधायक संजय शाह लंबे कार्यकाल के बावजूद इस गांव तक क्यों न पहुंच पाए। इधर कॄषिमंत्री के गौत्र नाम डूडी से सम्बद्ध डूडीढाणी पर उनकी नज़र पड़ना , मंडी बोर्ड निधि से राशि स्वीकृत होना, भूमिपूजन के बाद गांव में उत्सव मनना आदि बातों से संजय शाह समर्थकों की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं।

- Install Android App -

जो भी हो आज़ादी के 70 साल के बाद भी भाजपाशासन काल में, काला पानी की सज़ा भुगत रहे ग्रामवासियों को सड़क, स्वच्छ पीने का पानी मिलता है तो ये खबर  भाजपा द्वारा खुद की पीठ थपथपाने के लायक तो है ही।

क्या है भाजपा का प्रेस नोट  जिसे कृषि मंत्री के पीए अतुल पुरोहित द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट किया गया।-

हरदा /भोपाल ।कालापानी यानी ऐसी सजा जिसे सुनकर मन   काप जाता है। असल जिंदगी में देश की आजादी के बाद देश की आवाम भुगत रही हो तो आश्चर्य ही होगा। जी हां ऐसी ही कुछ बानगी है हरदा जिले के डूडी ढाणी गांव की। सालों से इसके ग्रामवासी काला पानी जैसी सजा को भुगत रहे थे। इस गांव के रहने वाले परिवार बारिश में घुटनों घुटनों कीचड़ में 4 से 5 किलोमीटर तक का सफर घंटों में तय करते हैं। खेतों की मेड़ों से चलकर शहर जाना होता है लेकिन इस गांव के लोगों पर मंत्री कमल पटेल की नजर पड़ी। उन्होंने संकल्प लिया कि इस कालापानी  डूडी ढाणी  गांव को  काला पानी की सजा से मुक्त करेंगे।
शुक्रवार का दिन इसी खुशखबरी को लेकर आया । अब यह गांव 8 करोड़ 2 लाख 14 हजार की राशि से काला पानी की सजा से निजात पाएगा ।कृषि मंत्री कमल पटेल का गृह जिला हरदा है लेकिन यह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में आता है फिर भी मंत्री पटेल ने छिपानेर रोड से डूडी ढाणी होते रुद्रलाय तक मंडी बोर्ड की सड़क निधि से सड़क मार्ग स्वीकृत किया है।
विधिवत भूमि पूजन के बाद  मंत्री पटेल डूडी ढाणी गांव पहुंचे ।जहा ग्रामीणों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया। फिर इस के बाद उन्होंने ग्राम वासियों को काला पानी की सजा से मुक्त होने का मंच से ऐलान किया। गांव में मानो ऐसा माहौल था जैसा कि लग रहा था कोई बड़ा तीज त्यौहार मनाया जा रहा है।बैंड बाजे के साथ अतिथि सत्कार देखने लायक ही था।