ब्रेकिंग
बाल विवाह रोकने : देवउठनी एकादशी पर सामूहिक विवाह आयोजनों पर प्रशासन के अधिकारियों की रही कड़ी नजर मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट 10 कर्मचारी हुए घायल MP NEWS: नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 साल की सजा, 7 माह पहले की थी घटन... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया : देवउठनी एकादशी पर दिखी दीवाली सी रौनक,! व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने किया माता तुलसी भगवान शालि... हरदा: खो-खो व हेण्डबॉल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न !  विजेता टीमों को किया पुरस्कृत हरदा: श्री कृष्ण रुक्मणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने दी बधाई भागवत कथा का समापन कल होगा हरदा: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बोरपानी का पंचायत सचिव निलंबित Kheti kisani harda: धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और बाजरा का 2625 रुपये प्रति क्विंटल से हरदा: निवेशकों के लिये औद्योगिक सम्मेलन सम्पन्न: स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किये गय...

BIg News हरदा सिराली : साहुकारो के कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर, दस एकड़ जमीन बिक गई फिर भी 40 लाख कर्ज का हिसाब बाकी

हरदा : सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम डगावा शंकर में कर्ज में डूबे एक किसान ने मौत को गले लगा लिया । 7 जून को किसान राजेश करोड़े गुर्जर ने सल्फास खा लिया था। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पुनः जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज दोपहर 12 बजे उनकी मौत हो गई। बेटे वीरेंद्र ने मीडिया को बताया कि पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पिता पर कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए पिताजी की पेत्रक 10 एकड़ जमीन भी बिक गई। लगभग 40 लाख साहूकारों का कर्ज था। साहूकारों को पैसा दे भी दिया था उसके बाद भी वो हिसाब किताब में पैसे की मांग कर तकादा कर रहे थे। जिसके कारण पिता हमेशा परेशान रहते थे। साहूकारों के तकादे से परेशान होकर उन्होंने सलफांस खा ली। जहा उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। फिलहाल हरदा अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनो को सौप दिया। इधर परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। वही सिराली पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
ज्ञात हो की साहूकारों से कई लोग प्रताड़ित है। उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही नही होने के कारण ये लोग वेखोब होकर 10 से 20 प्रतिशत तक व्याज वसुलते है। वही हरदा जिले में इस समय समूह लोन के नाम पर गांव गांव हरदा शहर के गली मोहल्ले में फायनेस बैंको के नाम पर कंपनिया खुल गई है। यह लोग भी महिलाओ को लोन देने के बाद उनसे किस्तों के नाम पेनाल्टी लगाकर पैसे वसूलते है। धमकाते है। और घर के बाहर खड़े होकर अभद्रता पूर्व व्यवहार करते है। जिसके कारण भी कही लोग परेशान है। जिला पुलिस प्रशासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए ।