ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

हरदा: करोड़ों की लागत से बनी छीपानेर सड़क तीन माह भी नही चली! सड़क निर्माण के बाद क्यों नही किया शुभारंभ ! गधों को खिलाएंगे गुलाब जामुन !

हरदा। कांग्रेस के युवा नेता मनीष बाबूजी  ने छोटी छीपानेर की सड़क मार्ग का शुभारंभ न होने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है।

- Install Android App -

मनीष बाबूजी  ने बताया कि कृषि मंत्री जहा 2लाख से निर्मित नाली का शुभारंभ करते  है वहां करोड़ों की लागत से बनी सड़क शुभारंभ करने से परहेज़ क्यों है?
उन्होंने बताया कि 8 दिन की तय अवधि में यदि एप्रोच सड़क का शुभारंभ नहीं होता है तो हम उस मार्ग पर गधों को गुलाब जामुन खिलाकर मार्ग का शुभारंभ करेंगे ।

 

मनीष बाबूजी मुख्यमंत्री को लिखेंगे पत्र, मार्ग शुभारंभ के लिए –

प्रति

श्रीमान
मुख्यमंत्री महोदय
मध्यप्रदेश शासन

विषय =मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी तहसील ग्राम  छोटी छिपानेर में नवनिर्मित एप्रोच रोड का शुभारंभ करने बाबत

महोदय जी
विषयांतर्गत लेख है कि, हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम पंचायत छोटी छिपानेर में आपके द्वारा मां नर्मदा में पुल का निर्माण कराया गया था। ब्रिज और मार्ग को जोड़ने के लिए छोटी छिपानेर मार्ग से 3 किलोमीटर लंबाई का एप्रोच मार्ग बनवाया गया था।  जो कि मां नर्मदा बने ब्रिज को जोड़ने की काम करती है । आपके द्वारा 3 किलोमीटर निर्मित मार्ग का औचक निरीक्षण कर गुणवत्तायुक्त निर्माण किए जाने का हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी निर्देश दिये गए थे।
महोदय जी मुझे आपको अवगत कराते हुए बड़ी शर्म आ रही है ,कि आप के निर्देश और कृषि मंत्री कमल पटेल जी की निगरानी करने के बाद भी  6 करोड़ 86 लाख 27 हजार से निर्मित 3 किलोमीटर लंबाई की सड़क 3 महीने भी नहीं चल सकी। बारिश से पहले ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे  हो गए और गिट्टिया भरभरा कर निकल रही है। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री की देखरेख में बनी सड़क 3 माह भी नही चली तो अन्य जगह निर्माण होने की क्या गारंटी  है ।

महोदय जी हमारा आपसे निवेदन है कि करोड़ों के हुए भ्रष्टाचार से निर्मित सड़क का आप जल्द से जल्द शुभारंभ करें।  अगर आपके द्वारा 8 दिन के अंदर अंदर उस मार्ग का शुभारंभ नहीं किया जाता है तो हमारे द्वारा उस मार्ग पर गधों को गुलाब जामुन खिला कर मार्ग का शुभारंभ किया जाएगा।
भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सड़क पर गधों को गुलाबजामुन खिलाकर सड़क का शुभारंभ करेंगे  ताकि जनता को पता चले कि इस मार्ग में भ्रष्टाचार कर भ्रष्ट अधिकारी नेता मजे मार रहे है ।
        
       मनीष बाबूजी