ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने... Big news harda: बनासकांठा ब्लास्ट: एक महिला और एक 12 वर्षीय बालक का शव कल हंडिया आयेगा,कल सुबह होगा ...

हरदा : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जल को बचाने के लिए महिलाओ को दिलाई शपथ, बोले जल है तो कल है।

हरदा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हरदा द्वारा ग्राम कम ताडा के श्री राम मंदिर मे जल जन अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरदा सेवा केंद्र प्रभारी बी के किरण बहन ने पानी का महत्व बताते हुए कहा कि जल है तो कल है जल है तो जीवन है। भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिए जल संरक्षण ही जल बचाना है।

- Install Android App -

भारत और दूसरे देशों में जल की भारी कमी है जिसकी वजह से आम लोगों को पीने और खाना बनाने के साथ रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। जबकि दूसरी ओर पर्याप्त जल के क्षेत्रों में अपने दैनिक जरूरतों से ज्यादा पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्या को समझना चाहिए। हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिए तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और जल बचाने को बढ़ावा देना चाहिए। बी के राजेश भाई जी ने जल जन अभियान में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जन अभियान का उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण और जल को अशुद्ध ना करने के लिए जागृति दिलाना है । जल प्रकृति का दिया हुआ अनमोल खजाना है। पानी मनुष्य के लिए ही नहीं लेकिन पशु पक्षी एवं वनस्पतियों के लिए भी आवश्यक है।

पानी की कमी से ही तापमान में वृद्धि हो रही है। जल संरक्षण का कार्य यदि संगठित रूप में किया जाए तो भविष्य में जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति लक्ष्मी बाई इंगले जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी एवं जल संरक्षण के लिए सबको प्रेरित किया अरविंद मोरछले जी(उप सरपंच ग्राम कमताडा) ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों के नलों में टोटी अवश्य लगाएं। इसके लिए ग्राम पंचायत से सभी को टोटी उपलब्ध कराने भी संकल्प लिया। सभी भाई बहनों ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया एवं पानी को बचाने के लिए नारे भी लगाए। बीके संगीता बहन ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।