ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

MP BiG NEWS BHOPAl :मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आयु सीमा अब 23 के स्थान पर 21 वर्ष होगी ,12 लाख लाड़ली बहना और बढ़ जाएंगी

मुख्यमंत्री ने बुधवार को भिंड जिले के गोहद की विमला जाटव को लेकर फोन लगाकर पूछा कि बहन क्या समस्या है ….? मैं भैया शिवराज बोल रहा हूं।

भोपाल । महिला सशक्तीकरण के लिए शिवराज सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को विस्तार दिया जाएगा। इसमें आयु सीमा अब 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष होगी। इससे लगभग 12 लाख लाड़ली बहना और बढ़ जाएंगी। इसके साथ ही ऐसे परिवार भी योजना के दायरे में आएंगे, जिनके पास ट्रेक्टर है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग योजना के नियम में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता आयु 23 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है।

आयु सीमा 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष

- Install Android App -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विभिन्न माध्यमों से आयु सीमा 21 वर्ष करने के सुझाव मिले थे। इस आधार पर उन्होंने आयु सीमा 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने और जिस परिवार में ट्रेक्टर हो, उसे भी पात्र मानने की घोषणा की थी। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप योजना के नियम में संशोधन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश में अभी एक करोड़ 25 लाख से अधिक लाड़ली बहना हैं।इनके खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित भी किए जा चुके हैं।

मैं भैया शिवराज बोल रहा हूं, बहन क्या समस्या है
मुख्यमंत्री ने बुधवार को भिंड जिले के गोहद की विमला जाटव को लेकर फोन लगाकर पूछा कि बहन क्या समस्या है? मैं भैया शिवराज बोल रहा हूं। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के पैसे खाते में नहीं आए हैं। अधिकारियों से जब जांच कराई तो पता चला कि उनका एक अन्य खाता है, जिसमें पैसे पहुंच गए हैं।