ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Shivpuri News : बदमाशों ने किन्नर बनकर महिला कोे लूूटनेे का प्रयास किया, महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों नेे बदमाशो कोे पेड़ से बांधा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी । बदमाश अपनी करगुजारी केे लिए नई नई जुगाड़ करतेे है। इसक लिए कुछ बदमाशों ने किन्नर का रुप लेकर और एक महिला के घर में घुस गए। यहां पर उसे पहले बातों उलझाकर उसे सम्मोहित करने का प्रयास किया।इसी दौरान महिला अचानक होश में आ गई और शोर मचा दिया। इससे बदमाशों को भागना पड़ा। बदमाशोे को भागता हुुआ देेख ग्र्रामीणों उन्हें दबोच लिया और पेड़ से बांधकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

बदमाशों ने महिला के पर पानी छिड़का सुधबुध खो बैठी

- Install Android App -

पोहरी थाना क्षेत्र के गांव मारौरा खालसा गांव में चार युवक जिनमें से दो युवक किन्नर का रूप बनाकर पहुंचे। बदमाशों ने पहले गांव का एक चक्कर लगाया। इसके बाद वे गांव में एक घर में महिला को अकेला देख उसके घर में घुस गए। पहले उससे उसके बच्चों के बारे में पूछा और आशीर्वाद दिया।महिला ने भी उन्हें सौ रुपए दिए। लेकिन किन्नर बने बदमाशों ने महिला के ऊपर पानी छिड़का। जिससे वह सुधबुध खो बैठी।

ग्रामीणों ने बदमाशों को पेड़ से बांध दिया

इसके बाद आरोपितों ने उसके गहने उतारने शुरू कर दिए। लेकिन इसी दौरान कोई गहना महिला को चुभ गया। जिससे वह होश में आ गई। उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बदमाश भागने लगे। लेकिन महिला का शोर सुन ग्रामीण आ गए और उन्होंने दौड़कर आरोपितों को दबोच लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ बदमाशों को पेड़ से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपितों को छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।