ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

मन की बात पूर्व जनप्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर की शेयर, टिमरनी सपनो का बस स्टैंड बना मनोरंजन का केंद्र

आदरणीय नागरिक बंधुओं आप हम सब चाहे किसी भी राजनीतिक दल के हो किसी भी विचारधारा के हो जनहित के मुद्दे पर हम सब एक साथ रहे मुझे याद है जब मैं नगर परिषद अध्यक्ष था वर्ष 2010 मैं मुहिम छेड़ी थी शासन ने खसरा नंबर 48 77 मे से 6000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित भी कर दी थी परंतु भू फाटक अधिक होने के कारण हमने निशुल्क भूमि की मांग की तब तत्कालीन विधायक माननीय संजय शाह जी के प्रयासों से 2013 में निशुल्क भूमि का आवंटन भी हो गया परंतु माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर अमल होने में समय लगा इसलिए बस स्टैंड नहीं बन सका किंतु वर्ष 2015 के बाद से भूमि निशुल्क रूप से नगर परिषद को मिल चुकी है ।

- Install Android App -

नगर परिषद ने बस स्टैंड हेतु वहां पर लाखों रुपया खर्च भी कर दिया है एवं 10 लाख की लागत से विवेकानंद जी की मूर्ति भी लगा दी है परंतु देखने में आ रहा है कि हमारे जनप्रतिनिधि इसमें कोई रुचि नहीं ले रहे वर्तमान परिषद भी उदासीन रवैया अपना रही है बस स्टैंड अभी तक आरंभ नहीं हो सका है अखबारों में पढ़ने को मिलता है की जल्दी ही बस स्टैंड आरंभ होगा जनता भी उम्मीद में है परंतु अभी देखने में आया है कि नगर परिषद ने उक्त भूमि किसी मेला कंपनी को किराए से दे दी है जबकि लीज की शर्तों पर स्पष्ट उल्लेख है कि नगर परिषद उक्त भूमिका व्यवसायिक उपयोग नहीं कर सकती सिर्फ जनहित में बस स्टैंड संचालित कर सकती है क्या हमारी परिषद के जिम्मेदार लोग इस तरफ ध्यान देंगे कि बस स्टैंड आरंभ करने में उन्हें क्या परेशानी है क्या वह जनता का भला चाहते हैं या मेले के किराए के पैसे से अपना एवं अपनों का जेबभरना चाहते हैं परिषद का मूल उद्देश्य पहले जनता के प्रति होना चाहिए ना की व्यक्तिगत हम लोग आरोप लगाते हैं तो कहा जाता है कि हम विकास में बाधा बन रहे हैं g.i. पाइप में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार सारे पार्षद
मोन प्रशासन धृतराष्ट्र की तरह आंखें बंद किए हुए हैं ।
आज आम नागरिकों को सोचना होगा कि हमारे द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि यदि गलत काम करते हैं तो हमें बोलना चाहिए आज सैकड़ों यात्री बसें टिमरनी से गुजरती है सड़क किनारे खड़ी रहती हैं यात्रियों को कोई सुविधा नहीं है बस स्टैंड के नाम पर लाखों रुपए की खरीदी कर भ्रष्टाचार किया गया परंतु जनता आज भी सड़क पर है हमारे जनप्रतिनिधि जो मौन रहकर देख रहे हैं क्या अभी भी इसमें शामिल है यदि नहीं तो फिर उनका मौन कब टूटेगा क्या जनता के सब्र के बांध का टूटने का इंतजार कर रहे हैं यदि नहीं तो आवाज उठाएं मेरा आप सभी से निवेदन है कि ऐसे मुद्दों पर चर्चा करें इसे विरोध की दृष्टि से ना देखें एक सकारात्मक सोच के साथ विचार करें एवं हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने अपने स्तर से समझाएं यही मेरा आप सभी से निवेदन है ।
   आपका
सुभाष जायसवाल पूर्व अध्यक्ष
नगर परिषद टिमरनी
अध्यक्ष नगर कांग्रेस टिमरनी