हरदा सेवा, परोपकार और स्वैच्छिकता के साथ विश्व में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जी-20 देशों का दो दिवसीय सिविल सेवा सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित किया गया जिसमें 16 देशों के 400 डेलिगेट्स शामिल हुए।
मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हरदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ. अम्बर पारे को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘जी-20 सेवा पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अम्बर पारे द्वारा गरीब, मजदूर, असहाय एवं दिव्यांग जनों से चिकित्सा परामर्श शुल्क नहीं लिया जाता है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अम्बर पारे ग्राम-दुलिया जिला हरदा में नेचुरोपैथी वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से इलाज करते हैं। हर्बल आयुर्वेदिक दवाइयां, योग एवं प्राणायाम चिकित्सा, वन औषधि, एक्यूप्रेशर एंड एक्यूपंक्चर, मैग्नेट थेरेपी, सबकॉन्शियस माइंड थेरेपी, सुपर कॉन्शियस माइंड थेरेपी, रिग्रेशन थेरेपी, सन थेरेपी, वॉटर थेरेपी, वाइटल एनर्जी हीलिंग, वस्ति चिकित्सा आदि भारतीय प्राचीन वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करते हैं। देश एवं विदेश से सैकड़ों लोग प्रतिदिन हरदा जिले के छोटे से गांव दुलिया में इलाज करवाने आते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के प्रेसिडेंट डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ऑफ़ इंडिया के चेयरपर्सन अरुण मिश्रा, जनरल रिसर्च एंड इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कंट्रीज के डायरेक्टर सचिन चतुर्वेदी शामिल हुए।
ज्ञातव्य है कि डॉ. अम्बर पारे को देश एवं प्रदेश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन पुरस्कार मिल चुका है और वे रॉयल सोसायटी ऑफ मेडिसीन लंदन यूनाइटेड किंगडम के फैलो सदस्य हैं। इन्होंने मास्टर्स इन अल्टरनेटिव मेडिसिन (टेक्सिला अमेरिकन यूनिवर्सिटी), बीएनवायएस, एमडी (नेचुरोपैथी), सीडीएम रॉयल लिवरपूल एकेडमी लंदन, पीजीडी इन्फेक्शियस डिसीज़ – यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया, पीजीडीएचएचएम, पीजीडीसीएफटी आदि मेडिकल शिक्षा ग्रहण की है।