उज्जैन निवासी महिला ने 2016 मे हरदा निवासी युवक से की थी लव मैरिज
हरदा। बीती रात शहर के एक मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हो गई।विवाहिता के परिजनों ने ससुराल बालो पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामला सिटी कोतवाती क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 26 राठी जी की गली का है। जहाँ उज्जैन की रहने बाली निधि ने वर्ष 2016 मे हरदा के युवक सचिन राजपूत से लव मैरिज की थी। सोमवार को विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में घर मे मौत हो गई परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
अगले दिन मंगलवार को मृतिका के परिजन हरदा आये उनका आरोप है की मृतिका के ससुराल बालो द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। कल उसकी मौत की सूचना मिली जिस पर आज हम हरदा आये हमें कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहे की हमारे बेटी की मौत कैसे हुई। परिजनो का आरोप है की बेटी निधि को उसके ससुराल बालो द्वारा गला घोंट कर मारा गया है। इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई।