मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर | पालदा इलाके में शनिवार शाम को फैक्टरी में घुसकर लूट की वारदात हो गई। संचालक अपने केबिन में बैठा था उस दौरान टोपी लगाए व मुंह पर रुमाल बांधे दो बदमाश घुसे और पिस्टल अड़ा दी। बदमाश ने दो बार ट्रिगर दबाया लेकिन गोली नहीं चली, इस दौरान ड्राज से 50-50 हजार की दो गड्डियां निकाली, भागने में एक वहीं गिर गई। संचालक व कर्मचारी ने एक आरोपी को पकड़ लिया लेकिन जैसे तैसे झूमाझटकी कर वह फरार हो गया।
चंदननगर में डकैती डालने वाले चड्डी बनियान धारी गिरोह का अभी पता नहीं चला लेकिन इस बीच शनिवार को भंवरकुआं में लूट की वारदात हो गई। शाम करीब पौने सात बजे नाइलोन की रस्सी बनाने की फैक्टरी संचालित करने वाले निकेश अग्रवाल निवासी आरटीओ रोड केबिन में बैठे थे। साइड में एक कर्मचारी काम कर रहा था। भंवरकुआं टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक, इस बीच दो आरोपी अंदर आए। टोपी लगाकर आए आरोपी मुंह पर रुमाल बांधे थे। केबिन में घुसकर एक आरोपी ने निकेश पर पिस्टल तान दी तो उसने हाथ ऊपर कर लिए। आरोपी ने टेबल की ड्राज में हाथ डालकर 50-50 हजार की दो गड्डियां निकाल ली। पिस्टल वाले ने इस दौरान दो बार ट्रिगर दबाया लेकिन गोली नहीं चली। वे भागे तो एक नोट की गड्डी गिर गई। पिस्टल वाला बदमाश बाहर भागा तो पीछे निकेश व कर्मचारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। आरोपी जैसे तैसे झूमाझटकी कर भाग गया। दोनों बदमाश कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गए। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश नजर आ गए। गोली नहीं चलने से पुलिस को आशंका है कि बदमाश नकली पिस्टल लाए थे।