ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

MP Breking News :लोकायुक्त ने 50000 की रिश्वत लेते, ITI प्रभारी प्राचार्य को रंगे हाथ पकड़ा

शासकीय कार्यालय में मुख्य पदो पर आसीन लोग कार्यालय सामग्री खरीददारी  विक्रेता से कमीशन की मांग अवश्य करते है।जब विक्रेता से ज्यादा मांग लिया जाता है तो वह लोकायुक्त का सहारा लेता है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रीवा। शासकीय कालेज में सामान खरीदी के बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे प्रभारी प्राचार्य आइटीआइ करण सिंह राजपूत को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद प्रभारी प्राचार्य को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

- Install Android App -

कार्यालय से किया गया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि गत दिनों शिकायतकर्ता बालेंद्र शुक्ला ने कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि कालेज में की गई खरीदी का बिल पास करने के एवज में प्रभारी प्राचार्य रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच कराने पर शिकायत प्रमाणिक पाई गई जिसे लेकर शुक्रवार को निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम का गठन किया गया देर शाम प्रभारी प्राचार्य करण सिंह राजपूत को उनके कार्यालय में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

सामग्री खरीदी  में 15 प्रतिशत कमीशन मांगा
लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार आइटीआई प्रचार केएस राजपूत द्वारा आइटीआइ में सामग्री खरीदी का कार्य करने वाले प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से रिश्वत की मांग की थी। बताया गया की आइटीआइ को प्रशिक्षण के लिए कच्चा माल खरीदने का अधिकार प्राप्त है। इसके लिए आइटीआइ में खरीदी विभाग और उसके लिए प्रभारी नियुक्त हैं। शिकायतकर्ता बालेंद्र शुक्ला भी खरीदी प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि सहायक ग्रेड 3 खरीदी प्रभारी बालेंद्र शुक्ला से प्राचार्य द्वारा बिल पास कराने के नाम पर 15 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा था।